मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लड की कमी से जूझ रहा राजगढ़ जिला अस्पताल, इन मरीजों को हो रही परेशानी - blood bank

लॉकडाउन के दौरान राजगढ़ जिला अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड की कमी आ गई है. जिस वजह से थैलेसीमिया, एनीमिया के मरीजों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं. वहीं इसको ध्यान में रखते हुए मई में कई जगहों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

shortage of blood unit
ब्लड की कमी से जूझ रहा राजगढ़ जिला अस्पताल

By

Published : Apr 29, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 17, 2020, 7:37 PM IST

राजगढ़।एक ओर इस समय जहां देश भर में कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचा रखा हुआ है, वहीं दूसरी ओर राजगढ़ जिला अस्पताल में भी नई पेरशानियां खड़ी हो गई हैं. कोरोना के संकट के दौर में राजगढ़ जिला अस्पताल ब्लड यूनिट की कमी से जूझ रहा है.

शहर में लॉकडाउन के पहले लगातार जहां ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन होता रहता था, लॉकडाउन के चलते बंद हो गया है. जिस वजह से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई है. ब्लड की कमी होने की वजह से अब थैलेसीमिया, एनीमिया के मरीजों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं.

ब्लड की कमी से जूझ रहा राजगढ़ जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें-जरूरतमंदों को परोस रहे पूरी-सब्जी, केसरिया भात, SDM को सौंपी 9000 डिब्बी रोग प्रतिरोधक दवाइयां

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिला अस्पताल में अब महज 14 यूनिट ब्लड ही बचा है. जिसे देखते हुए ब्लैड बैंक अब जल्द ही आने वाले महीनों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराएगा. जिनकी तारीख ये हैं-

  • 2 मई को राजगढ़ जिला अस्पताल.
  • 6 मई को सिविल अस्पताल ब्यावरा और जीरापुर.
  • 11 मई को नरसिंहगढ़.
  • 15 मई को पचोर.
  • 19 मई को खिलचीपुर.
  • 23 मई को खुजनेर.
  • वहीं 30 मई को छापीहेड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : May 17, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details