राजगढ़। प्रदेशभर में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं नरसिंहगढ़ में भी 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण गांव टांपू जैसा दिखाई देने लगा है.
तेज बारिश के चलते घरों में घुसा पानी, अस्त-व्यस्त हुआ जीवन - कुंवर चैन सागर डैम के चार गेट
नरसिंहगढ़ के ग्राम मुंडला बरोल के आस-पास तेज बारिश होने से घरों में पानी घुस गया, वहीं कुंवर चैन सागर डैम के चार गेट भी खोले गए.
नरसिंहगढ़ के निचले गांवों में भरा पानी
नरसिंहगढ़ के ग्राम मुंडला बरोल के आस-पास, तेज बारिश होने से घरों में पानी घुस गया और पूरा गांव टापू जैसा दिखाई देने लगा. वहीं कुंवर चैन सागर डैम के चार गेट भी खोल दिए गए, गेट खोलते वक्त सायरन बजाकर निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया था. ताकि नदी किनारे बसे ग्रामीणों को मोबाइल वॉच चौकीदारों के जरिए सूचित किया जा सके, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो.