हरदा। जिले की छीपाबड़ सहकारी समिति के कर्मचारियों ने थाने के परिसर में बैठकर किसानों को खाद के टोकन दिए, इस दौरान खाद्य टोकन के लिए महिला और बच्चे भी लाइन में लगे दिखाई दिए.
एमपी में यूरिया संकट, स्कूल छोड़कर यूरिया के टोकन लेने लाइनों में लगे बच्चे - लाइनों में लगे बच्चे
हरदा जिले में यूरिया खाद को लेकर घमासान मचा हुआ है, किसानों को कोई तकलीफ न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने यूरिया के टोकन पुलिस के पहरे में बांटे.
खाद का संकट इस कदर है कि अब किसानों के घर से महिला और बच्चों को भी लाइन में लगना पड़ रहा है, खाद खत्म न हो जाए ये सोचकर किसानों के छोटे बच्चे स्कूल न जाकर खाद टोकन लेने लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं.
वहीं टिमरनी तहसील मुख्यालय पर एक कांग्रेस नेता को यूरिया की किल्लत होने के बावजूद भी 420 बोरियां उपलब्ध कराने के मामले में कलेक्टर एस विश्वनाथन ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ टिमरनी के क्षेत्र सहायक राजेन्द्र सिंह वर्मा को निलंबित कर दिया है. हालांकि कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जारी निलंबित पत्र में व्यक्ति विशेष को 420 बोरी यूरिया देने का उल्लेख किया है. जिसके चलते मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1960 के नियम 9 के अंतर्गत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.