राजगढ़| मुखबिर की सूचना पर कृष्णा होटल में बीती रात IPL मैच के दौरान सटोरियों पर कुरावर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.
राजगढ़: 2 सटोरिए गिरफ्तार, IPL मैच के दौरान की गई कार्रवाई - कुरावर पुलिस
कुरावर पुलिस ने आईपीएल मैच के सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.
IPL मैच के दौरान की गई कार्रवाई
बता दें कि सोमवार रात को मुम्बई और बैंगलोर आईपीएल मैच के दौरान पुलिस ने ये कार्रवाई की थी. IPL मैच के सटोरियों के तार इंदौर से जुड़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 हजार नकदी सहित मोबाइल, टीवी और एक डायरी बरामद की है. यहां से पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया था, लेकिन आज सुबह दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया.