राजगढ़।राजगढ़ में प्रेम प्रसंग को लेकर नाबालिग भतीजी की हत्या करने के आरोप में पिता-पुत्र की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिग युवती की हत्या जहर खिलाकर की गई थी. खिलचीपुर थाने के निरीक्षक मुकेश गौर ने बताया कि अनार सिंह सोंधिया और उनके बेटे पीरू सिंह सोंधिया (30) को शुक्रवार को हत्या और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
18 मई को मिला था युवती का शव :पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर रतनपुरिया गांव में 18 मई को 17 वर्षीय एक युवती की मौत की सूचना मिली थी. घटनास्थल का फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और खोजी डॉग स्क्वायड की टीम ने निरीक्षण किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य साक्ष्य की जांच के बाद पुलिस ने लड़की के मामा और उसके बेटे का पता लगाया.
जहर खिलाकर हत्या की बात कबूली :पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने परिवार की इज्जत बचाने के लिए लड़की को जबरन जहर पिलाकर हत्या करने की बात कबूल की. क्योंकि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लड़की को जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके मुंह में जहर डाल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. दोनों युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
लव मैरिज के बाद बीवी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक, ससुर मांग रहा था 50 हजार, पढ़ें .. क्या है मामला
प्रेमी के साथ भागी थी युवती :बताया जाता है कि लड़की अप्रैल में अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. उसके परिवार ने उस समय गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने उसका पता लगा लिया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया था. लड़की के प्रेमी को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) के तहत गिरफ्तार किया गया था. (Rajgarh Disclose dead body of a girl) (rajgarh uncle Killed niece) (rajgarh girl murder)