मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगा मोबाइल नहीं दिलाने पर नाबालिग बेटे ने मां का ही कर दिया कत्ल - absconding from the spot

राजगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने महंगे मोबाइल की डिमांड की थी.

नाबालिक बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : Oct 6, 2019, 10:08 PM IST

राजगढ़। कोतवाली क्षेत्र में एक संगीन मामला सामने आया है, जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार के नाबालिग ने मोबाइल की डिमांड की थी और मोबाइल नहीं मिलने पर गुस्से में आकर अपनी मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद घबराकर मौके से फरार हो गया. कोतवाली पुलिस और जीआरपी ने आरोपी को महज चार घंटे के अंदर ही दबोच लिया. घटना जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के सामने दीनदयाल कॉलोनी की है. जहां डालचंद साहू के छोटे बेटे ने महंगे मोबाइल की डिमांड की थी, जिसे पूरा नहीं करने पर अपनी ही मां की हत्या कर दी.

नाबालिक बेटे ने की मां की हत्या
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों से पूछताछ की, महिला के शव का परीक्षण कराने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची. तब पता चला कि अपने बड़े भाई से मोबाइल दिलाने की बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था.
जानकारी के अनुसार, बडे़ भाई का फोन ले जाने से मां ने मना कर दिया था. जिद करने पर जब मां ने सख्ती दिखाई तो बेटे ने चाकू से अपनी मां के गले पर वार कर दिया. मां को खून से लथपथ देख युवक ने मां के गले में दुपट्टे को कसकर बांध दिया और चाकू छिपाकर खून को पानी से साफ करके भाग गया.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने तत्काल एक टीम का गठन किया. जिसकी मदद से साइबर सेल की टीम को काम पर लगाया, जिससे युवक को जीआरपी की मदद से शाजापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details