महंगा मोबाइल नहीं दिलाने पर नाबालिग बेटे ने मां का ही कर दिया कत्ल - absconding from the spot
राजगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने महंगे मोबाइल की डिमांड की थी.
राजगढ़। कोतवाली क्षेत्र में एक संगीन मामला सामने आया है, जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार के नाबालिग ने मोबाइल की डिमांड की थी और मोबाइल नहीं मिलने पर गुस्से में आकर अपनी मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद घबराकर मौके से फरार हो गया. कोतवाली पुलिस और जीआरपी ने आरोपी को महज चार घंटे के अंदर ही दबोच लिया. घटना जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के सामने दीनदयाल कॉलोनी की है. जहां डालचंद साहू के छोटे बेटे ने महंगे मोबाइल की डिमांड की थी, जिसे पूरा नहीं करने पर अपनी ही मां की हत्या कर दी.