राजगढ़।बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज राजगढ़ में संघ नेता सुरेश सोनी के यहां उनकी माता के निधन के बाद शोक संवेदना और सांत्वना देने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और खुद पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर कहा कि बंगाल में भाजपा का वर्चस्व जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे ही ममता बनर्जी का बौखलाहट भी बढ़ती जा रही है.
बौखलाहट में हैं ममता
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बौखलाहट में और उन्हीं के निर्देश पर उनके कार्यकर्ता लगातार हमले कर रहे हैं. पिछले सप्ताह हमारे दो कार्यकर्ताओं की हत्या भी कर दी गई है. कम से कम 15-16 स्थानों पर उन्होंने हमने किए हैं. बंगाल अभी जिस स्थिति में है, वहां हम आसानी से कह सकते हैं वहां पर अराजकता है प्रजातंत्र नहीं, और तानाशाही है.
वैक्सीन पर सवाल वैज्ञानिकों का अपमान