राजगढ़।राजस्थान के टोंक में हुए सड़क हादसे में राजगढ़ जिले की नगर पंचायत जीरापुर के रहने वाले सोनी परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह सभी खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान टोंक के पास में सड़क हादसा हुआ. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद जीरापुर पूरी तरह से शोक में डूब गया है. जिसने भी हादसे की खबर सुनी वह सन रह गया. बुधवार को जीरापुर में हाट बाजार लगने के बावजूद शहर हादसे के शोक में बंद है.
मंगलवार रात हुआ हादसा
यह सभी सदस्य मंगलवार रात खाटूश्यामजी से लौट रहे थे इसी दौरान टोला और जीप में टक्कर हो गई. जिसमें 8 लोगों की मोत हो गई. हादसे की जानकारी के बाद रात में ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. सभी शव शाम तक जीरापुर लाए जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.