पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, बीमारियों से बचने के दिए गए सुझाव - एसडीओपी
पुलिसकर्मियों का जालपा मेडिकल ने एक टीम बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, साथ ही उन्हें बीमारियों से बचने के सुझाव भी दिये, जिस पर एसडीओपी ने आभार जताया.
जालपा मेडिकल ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
राजगढ़। जिले के जालपा मेडिकल ने एक स्वास्थ्य परीक्षण टीम बनाकर नरसिंहगढ़ और सभी गांवों के पुलिस थानों में जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें शुगर, बीपी के साथ अन्य बीमारियों व वेट की जांच की गई.