मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ की सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी, राजस्थान सीमा सील करने के लिए CMHO ने लिखा पत्र - Two new corona patients in Jhalwara district

राजस्थान के झालवाड़ा जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिलने के बाद राजगढ़ जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं CMHO ने प्रशासन को राजस्थान की सीमाएं पूरी तरह से सील करने के लिए पत्र लिखा है.

Increased vigil on the borders of Rajgarh
राजगढ़ की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी

By

Published : Apr 9, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:58 AM IST

राजगढ़।मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस लगातार अपना संक्रमण बढ़ा रहा है, जो अब कई जिलों में फैल चुका है. हलांकी कुछ जिलों में अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है, जिसमें राजगढ़ भी शामिल है. लेकिन राजगढ़ के आसपास के जिलों में संक्रमित लोगों के होने से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं राजस्थान के झालवाड़ा जिले में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद राजगढ़ जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं CMHO ने प्रशासन को राजस्थान की सीमाएं पूरी तरह से सील करने के लिए पत्र लिखा है.

राजगढ़ की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी

राजस्थान के झालावाड़ में भी 4 मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिले को पूर्ण लॉकडाउन करने को लेकर CMHO ने SDM को पत्र लिखा है. उन्होंने खासकर राजस्थान की सीमा को पूरी तरह लॉक करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि, 'जिले की एक लंबी सीमा से झालावाड़ जिला से लगती है और झालावाड़ में अब चार कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं, ऐसे में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज राजगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके, इसे लेकर सावधानी बरती जाए.

बता दें कि, जिले में अभी तक कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जितने भी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है और वह सभी निगेटिव है, वहीं राजगढ़ जिले के आसपास के जिलों में संक्रमित मरीज मिलने से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details