मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से संचालित हो रहा अस्पताल, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - राजगढ़ से बड़ी खबर

जिले के खिलचीपुर में कागजों में संचालित 200 बिस्तर के अस्पताल मामले में आखिरकार पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार करके मामले की जांच शरू कर दी है.

khilchipur police station
खिलचीपुर पुलिस थाना

By

Published : Aug 15, 2020, 3:37 AM IST

राजगढ़।जिले के खिलचीपुर में कागजों में संचालित 200 बिस्तर के अस्पताल मामले में आखिरकार पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शरू कर दी है.

पिछले 6 महीने से अधिक समय तक कागजों में 200 बिस्तर का सुसज्जित अस्पताल, संचालित बताकर आरोपियों ने बीएससी नर्सिग कॉलेज की मान्यता प्राप्त कर ली थी, लेकिन मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक जांच में पूरा खुलासा हुआ है. लिहाजा लम्बे अंतराल के बाद देर रात खिलचीपुर पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस ने श्री साईनाथ हॉस्पिटल एवं रिर्चस सेंटर एवं मां जालपा बीएससी नर्सिग कॉलेज के संचालक अशोक कुमार नागर सहित तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके श्रीवास्तव, खिलचीपुर, डॉ. आरके पुष्पक, डॉ. एके सक्सेना, डॉ. एनके वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी संचालक अशोक कुमार नागर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details