मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियार की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों का असलहा बरामद - चाचौड़ा थाना

राजगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से सात देसी कट्टे एक रिवाल्वर दो पिस्टल सहित एक बाइक जब्त की गई है.

illegal weapons Smuggling
अवैध हथियार तस्करी

By

Published : Sep 2, 2020, 2:16 AM IST

राजगढ़। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से सात देसी कट्टे एक रिवाल्वर दो पिस्टल सहित एक बाइक जब्त की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साईकल से गुना की तरफ से आकर राजगढ़ साइड जा रहे हैं, जिनके पास पिस्टल रखी हुई है, साथ ही काले रंग के बैग में देशी कट्टे भी रखे हुए हैं. मुखबिर नें संदेहियों का पूरा हुलिया भी बताया. सूचना की तस्दीक और कार्रवाई के लिए पुलिस टीम राजगढ़ चौराहे के पास रेल्वे क्रासिंग के नीचे राजगढ़ रोड पर पहुंची और रेल्वे क्रासिंग के नीचे चैकिंग पाइंट लगाया.

चैक पाइंट पर जब दोनों आरोपियों को पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी ली तो मनोज कंजर के पास पिस्टल मिली, वहीं दो जिंदा कारतूस भी मिले. जबकि उसके साथी कमलेश के पास से भी एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला. वहीं जब उनके पास से मिले बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 5 नग देशी कट्टे 315 बोर, 2 नग देशी कट्टे 12 बोर, एक देशी रिवाल्वर काले रंग की अवर्जित बोर, 315 बोर के 3 कारतूस, 12 बोर के 4 कारतूस बरामद किया गया, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, आरोपी पहले भी चाचौड़ा थाने में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये हथियार कहां से लाए हैं और किस को बेचने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details