राजगढ़।जिले में पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है. शहर में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट - rajgarh news
जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले एक लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त दुलीचंद के रूप में हुई थी. चेहरा खून से लथपथ था. शव को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि किसी ने हथियार से सिर और चेहरे पर चोट पहुंचाई है. लाथ के आसपास खून के धब्बे भी मिले थे.
जब इस मामले की जांच की गई तो मालूम हुआ कि मृतक दुलीचंद का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. आरोपी ने मृतक को अपनी पत्नी के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया था. इस वजह से दोनों में लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. जिसके चलके आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.