मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फीस को लेकर स्कूल में हंगामा, प्राचार्य ने कहा- स्कूल आना बंद कर दो - MP NEWS

नरसिंहगढ़  के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पहले ही दिन बच्चों पर फीस के लिए दबाव बनाए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि प्रिंसिपल ने पिछले साल की बकाया फीस के लिए सभी स्टूडेंट को अपने ऑफिस में बुलाकर कहा कि स्कूल आना बंद कर दो.  बकाया फीस को लेकर प्राचार्य का फरमान

RAJGARH

By

Published : Jun 24, 2019, 11:55 PM IST

राजगढ़: नरसिंहगढ़ के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पहले ही दिन बच्चों पर फीस के लिए दबाव बनाए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि प्रिंसिपल ने पिछले साल की बकाया फीस के लिए सभी स्टूडेंट को अपने ऑफिस में बुलाकर कहा कि स्कूल आना बंद कर दो.

बकाया फीस को लेकर प्राचार्य का फरमान

बच्चों ने मामले की जानकारी अपने अभिभावकों दी. इस दौरान स्कूल पहुंचे कुछ अभिभावको ने अगले महीने फीस जमा करने की बात कही, लेकिन प्रिंसिपल फीस जमा करने के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही. नाराज अभिभावकों और प्राेचार्य के बीच जमकर बहसबाजी हुई.

कुछ ऐसे भी अभिभावक स्कूल पहुंचे जिनके बच्चों की फीस जमा होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने फीस के लिए दबाव बनाया था. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के रवैये पर कड़ा ऐतराज जताते हुए प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

शिक्षा विभाग के नियमानुसार स्कूल प्रबंधन फीस के लिए स्टूडेंट पर दबाव नही बना सकते हैं लेकिन कॉन्वेंट स्कूल में पहले दिन ही नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रबंधन बच्चों और अभिभावको पर हावी हो गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर भी लोगों में गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details