राजगढ़।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मुरैना के साथ पूरे मध्यप्रदेश में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में राजगढ़जिले के कंजरपुरा गांव में पुलिस को कच्ची अवैध शराब बनाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पचोर थाना पुलिस के साथ चार थानों की पुलिस ने गांंव में दबिश दी. पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों ने पुलिस पर गुलेल से हमला कर दिया. जिसके बाद हमले में दो आरक्षक घायल हो गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आंसू गैस के गोले भी दागे. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कई लोगों पर मामला दर्ज किया है.
13 लाख से अधिक का माल जब्त
सारंगपुर एसडीओपी जोइस दास ने बताया कि पुलिस ने दबिश के दौरान 12 लाख रुपए से अधिक का लहान नष्ट किया है. साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाले उपकरण के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. जब्त की गई सामग्री की कीमत 13 लाख रुपए है.
2 आरक्षक घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार