मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर शराब माफिया का हमला, 2 घायल, दागे गए आंसू गैस के गोले

कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस बल पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. हमले में 2 पुलिस आरक्षक घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police attack
पुलिस पर हमला

By

Published : Jan 16, 2021, 5:14 PM IST

राजगढ़।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मुरैना के साथ पूरे मध्यप्रदेश में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में राजगढ़जिले के कंजरपुरा गांव में पुलिस को कच्ची अवैध शराब बनाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पचोर थाना पुलिस के साथ चार थानों की पुलिस ने गांंव में दबिश दी. पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों ने पुलिस पर गुलेल से हमला कर दिया. जिसके बाद हमले में दो आरक्षक घायल हो गए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आंसू गैस के गोले भी दागे. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कई लोगों पर मामला दर्ज किया है.

पुलिस पर हमला

13 लाख से अधिक का माल जब्त

सारंगपुर एसडीओपी जोइस दास ने बताया कि पुलिस ने दबिश के दौरान 12 लाख रुपए से अधिक का लहान नष्ट किया है. साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाले उपकरण के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. जब्त की गई सामग्री की कीमत 13 लाख रुपए है.

2 आरक्षक घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते 15 आसू गैस के गोले दागे. हमले में दो आरक्षकों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपियों के कई ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़े: नकली शराब का पर्दाफाश करने पहुंची पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

बीती रात रीवा में भी पुलिस टीम पर हमला

डिहिया गांव में नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनका नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. दअरसल नकली शारब बनाए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने डिहिया गांव में दबिश दी. इसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details