राजगढ़।गुरुवार को राजगढ़ के सुठालिया थाना क्षेत्र में महिला सब इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो में गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई थी. महिला पुलिसकर्मियों के इस काम की प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तारीफ की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों का यह काम सराहनीय है. प्रदेश सरकार इन महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान करेगी.
ऑटो में करवाई थी महिला की डिलीवरी
दरअसल जिले में लगातार बारिश के चलते यातायात बधित हो गया था. जिसके कारण एक गर्भवती महिला अस्पताल नहीं पहुंच पा रही थी. रास्ते में प्रसव पीड़ा से कहार रही महिला ऑटो के अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रही थी. रास्ता बंद होने से महिला सब इंस्पेक्टर और महिला आरक्षक ने अस्पताल स्टाफ की नर्सों के साथ मिलकर गर्भवती महिला की ऑटो में ही डिलीवरी करवाई थी.