मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो में प्रसव करवाने वाले पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा सम्मान- गृहमंत्री - राजगढ़ अपडेट न्यूज

सुठालिया थाना क्षेत्र में लगातार बारिश से यातायात बधित हो गया था. इस दौरान ऑटो में एक गर्भवती महिला रास्ते में फंसी हुई थी. दो महिला पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलकर ऑटो में ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई थी. महिला पुलिसकर्मियों की इस बाहदूरी के लिए गृहमंत्री ने उनकी तारीफ की है.

Policemen got the woman delivered
पुलिसकर्मियों ने करवाई महिला की डिलीवरी

By

Published : Aug 6, 2021, 10:29 PM IST

राजगढ़।गुरुवार को राजगढ़ के सुठालिया थाना क्षेत्र में महिला सब इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो में गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई थी. महिला पुलिसकर्मियों के इस काम की प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तारीफ की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों का यह काम सराहनीय है. प्रदेश सरकार इन महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान करेगी.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

ऑटो में करवाई थी महिला की डिलीवरी

दरअसल जिले में लगातार बारिश के चलते यातायात बधित हो गया था. जिसके कारण एक गर्भवती महिला अस्पताल नहीं पहुंच पा रही थी. रास्ते में प्रसव पीड़ा से कहार रही महिला ऑटो के अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रही थी. रास्ता बंद होने से महिला सब इंस्पेक्टर और महिला आरक्षक ने अस्पताल स्टाफ की नर्सों के साथ मिलकर गर्भवती महिला की ऑटो में ही डिलीवरी करवाई थी.

गर्भवती की ऑटो में डिलीवरी: अस्पताल जाने वाले रास्ते में भरा हुआ था पानी, महिला SI की मदद से बीच सड़क पर प्रसव

नरोत्तम मिश्रा ने की तारीफ

इस बहादूरी के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला एसआई अरुंधति राजावत और आरक्षक इति श्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में डिलीवरी कराने में मदद करना बच्चे को नया जीवन दिया है. ऐसा कर अपने मध्य प्रदेश पुलिस के दहिया वाक्य देशभक्ति के साथ जनसेवा प्रेरणा योग्य मिसाल पेश की है. पूरे पुलिस परिवार को आप दोनों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं ने इनाम के काबिल काम किया है और इनाम के लिए उनकी सिफारिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details