राजगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता के निधन पर सांत्वना देने गृहमंत्री और श्रम मंत्री उनके निवास पर पहुंचे. कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता का निधन हो गया था और इसको लेकर कई दिग्गज नेता और मंत्री लगातार उनके घर पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आ रहे हैं.
RSS संघ के सह सरकार्यवाह की माता के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे गृहमंत्री और श्रम मंत्री - Rashtriya Swayamsevak Sangh
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता का निधन के बाद आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके घर राजगढ़ पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की.
गृहमंत्री
वहीं आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके गृह निवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनको सांत्वना दी. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'देश को एक विचारधारा देने वाले सुरेश सोनी की माता को हम प्रणाम करते हैं और उनको आज इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए हम यहां पर आए हुए थे.'