मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड के जवानों ने रोस्टर प्रणाली का किया विरोध, ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन - ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

गणतंत्र दिवस के मौके पर होमगार्ड के जवानों ने रोस्टर प्रणाली का विरोध करते हुए इंसाफ की मांग की है. साथ ही होमगार्ड के जवानों ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को ज्ञापन सौंपा.

Home Guard soldiers opposed the roster system in rajgarh
होमगार्ड के जवानों ने रोस्टर प्रणाली का किया विरोध

By

Published : Jan 26, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 7:51 PM IST

राजगढ़।गणतंत्र दिवस के मौके पर होमगार्ड के जवानों ने सरकार की नीति के तहत फिर से लागू किया जा रहा है रोस्टर प्रणाली का विरोध किया और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार होमगार्ड जवानों के लिए फिर से रोस्टर प्रणाली लागू करने जा रही है, जिसमें उनको पूरे साल में जहां 10 माह कार्य करना होगा और दो माह उनको अपने घर पर ही बिताने होंगे.

होमगार्ड के जवानों ने रोस्टर प्रणाली का किया विरोध

होमगार्ड जवानों का कहना है कि हमारे परिवार का पालन पोषण किस तरह होगा, जब हमे 10 माह की ही तनख्वाह मिल पाएगी, वहीं हमें दो माह तनख्वाह नहीं मिल पाएगी. जिसके वजह से हमारी आर्थिक हालत में काफी नुकसान होगा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रोस्टर प्रणाली बंद की जाए और उनको 12 माह ही कार्य करने का मौका दिया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनकी यह मांग नहीं मांनी जाती है, तो पूरे मध्य प्रदेश के होमगार्ड के जवान भोपाल में धरना प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि, 2011 जबलपुर हाईकोर्ट ने होमगार्ड के जवानों के पक्ष में फैसला दिया था और यह रक्षा प्रणाली पर सरकार को रोक लगाने के आदेश दिए थे. वहीं जहां सरकार ने हाईकोर्ट का आदेश मानते हुए इस प्रणाली पर रोक लगा दी थी, लेकिन विभाग ये प्रणाली फिर से शुरू करने जा रहा है. जिसके कारण होमगार्ड के जवानों का काफी नुकसान होगा.

Last Updated : Jan 26, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details