मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: उच्च शिक्षा मंत्री के दौरे में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग

राजगढ़ में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया, जबकि प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री खुद कोरोना से संक्रमति हो चुके हैं, ऐसे में मंत्री के कार्यक्रम में नियमों का पालन न होना चिंता का विषय है.

minister Dr. Mohan Yadav did not follow social distancing
उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jul 25, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 8:35 PM IST

राजगढ़। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई हैं. इस बारे में जहां प्रश्न किया गया तो उच्च शिक्षा मंत्री ने जवाब को टालते हुए कह दिया कि आप लोग भी तो भीड़ में हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत मंत्री कोरोना से संक्रमति हो चुके हैं, बावजूद इसके राजगढ़ में मंत्री के कार्यक्रम में नियमों का पालन नहीं किया गया. आपको बता दें, उच्च शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट में भी मौजूद थे. वहीं मुख्यमंत्री से कुछ दिन पूर्व ही शिक्षा मंत्री ने चर्चा की थी.

नहीं रखा सोशल डिस्टेंस का ध्यान


मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे. इसी दौरान मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. दौरे के दौरान मंत्री से मिलने की लालसा में कई भाजपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कई अन्य नियम भी भूलते हुए नजर आए. राजगढ़ के रेस्ट हाउस पर भाजपाइयों ने ढोल धमाके से स्वागत कर खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई, रेस्ट हाउस के अंदर जिस एक कमरे में उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा की गई, वहां भी एक सोफे पर चार-चार भाजपा नेता मंत्री के साथ मौजूद नजर आए. भाजपा के एक पूर्व मंत्री, राजगढ़ सांसद और पूर्व विधायक मंत्री के साथ सोफे पर बैठे हुए थे.

वायरल हो रहा फोटो

आज शनिवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाई गई है, जहां सोशल मीडिया पर एक उच्च शिक्षा मंत्री के साथ शिवराज सिंह चौहान का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके राजगढ़ जिले के दौरे पर जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं किया. ऐसी ही एक घटना पहले भी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री के साथ देखने को मिली थी और वह कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद नेता और मंत्रियों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन राजगढ़ में उड़ी इन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां के कारण यहां भी अब कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. बता दें जिले में अब तक 221 मामले सामने आ चुके हैं.

मंत्री ने नहीं रखा सोशल डिस्टेंस का ध्यान

देश में जहां लगातार कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है और जहां लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से जहां 2 गज की दूरी बनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के मंत्री लगातार इन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां हाल ही में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details