मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की आपस में टक्कर, हादसे में दो लोगों की हुई मौत - मध्यप्रदेश, राजगढ़

राजगढ़ जिले में दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ गई. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में 2 युवकों की मौत

By

Published : Aug 2, 2019, 11:25 PM IST

राजगढ़। जिले के फुलखेड़ी जोड़ के समीप दोपहर 2 बजे एनएच-52 पर दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. हादसे की मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में 2 युवकों की मौत
राजगढ़ हेडगेवार कॉलोनी निवासी दो सगे भाई राकेश और ब्रजेश वर्मा एक ही बाइक पर राजगढ़ से राजस्थान के इकलेरा जा रहे थे. वहीं फुलखेड़ी जोड़ के पास खिलचीपुर की ओर से बाइक पर लक्ष्मी नारायण निवासी बनियातोड़ी और नरपत निवासी खेराड आ रहे थे. तभी दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई. जिसमें नरपत सिंह की मोके पर ही मौत हो गई. घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल पहुचाया गया. जहां ब्रजेश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.दुर्घटना में राकेश के पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार लक्ष्मीनारायण की हालत गम्भीर बनी है. वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details