दो बाइकों की आपस में टक्कर, हादसे में दो लोगों की हुई मौत - मध्यप्रदेश, राजगढ़
राजगढ़ जिले में दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ गई. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में 2 युवकों की मौत
राजगढ़। जिले के फुलखेड़ी जोड़ के समीप दोपहर 2 बजे एनएच-52 पर दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. हादसे की मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.