मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर हो सकता है 'बुलबुल' का असर, कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 'बुलबुल' मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर हिट कर सकता है. इसी के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में इसका असर देखने को मिला है. राजगढ़, सागर और आगर मालवा में बारिश और आंधी ने काफी कहर बरफाया है.

प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर हो सकता है 'बुलबुल' का असर

By

Published : Nov 8, 2019, 1:43 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 3:35 AM IST

राजगढ़। देश में आज चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' का कहर है. बताया जा रहा है कि अगले 6 घंटों में ये तूफान भीषण रूप ले सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 'बुलबुल' मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर हिट कर सकता है. इसी के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में इसका असर देखने को मिला है. राजगढ़, सागर और आगर मालवा में बारिश और आंधी ने काफी कहर बरफाया है.

राजगढ़ में मौसम के बदले मिजाज

इस बार बारिश ने पूरे जिले में काफी कहर बरपाया था. कई दिनों के बाद चक्रवाती तूफान बुलबुल की वजह से फिर मौसम ने करवट ली और जिले में शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर हो सकता है 'बुलबुल' का असर

सागर के कई क्षेत्रों में बारिश

सागर जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम बदलने से झमाझम बारिश होने लगी. करीब 20 से 25 मिनट तक लगातार हुई बारिश में 10.04 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, हालांकि इस बारिश से किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा.

आगर मालवा में बारिश से हुई ठंडक

गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश के चलते पानी सड़कों से बह गया. साथ ही इस बारिश ने शहर की फिजा में ठंडक ला दी है. वहीं बारिश से बचने के लिए आमजन एक बार फिर विभिन्न प्रकार के जतन करते हुए नजर आए.

Last Updated : Nov 8, 2019, 3:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details