मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से अलर्ट पर राजगढ़ जिला, मोहनपुरा डैम में बढ़ रहा जलस्तर

जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने जिला में हाई अलर्ट जारी किया है.

By

Published : Aug 15, 2019, 11:47 PM IST

भारी बारिश से अलर्ट पर राजगढ़ जिला

राजगढ़। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है. साथ ही जिले के मोहनपुरा और कुंडलिया डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं.

भारी बारिश से अलर्ट पर राजगढ़ जिला

राजगढ़ जिले में लगातार बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. कई स्थानों पर निचली बस्तियों में बाढ़ के पानी भरने की खबरें आ रहीं हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले की बस्तियां खाली कराकर उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.

वहीं शहर में नगर पंचायत के पीछे रहने वाले एक परिवार ने चेतवानी के बाद भी मकान खाली नहीं किया. जिससे परिवार बाढ़ के पानी में फंस गया. हांलाकि नगर पंचायत के दल ने रेस्क्यू कर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details