राजगढ़। प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से कई जिलों में बारिश की वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर का जीवन अस्त वस्त हो गया है.
भारी बारिश से राजगढ़ जिला पानी-पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - राजगढ़ जिला पानी-पानी
भारी बारिश के बाद परेशानियों का सामना कर रहे राजगढ़ के निवासी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश की चेतावनी.
बरिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. कई सड़कों पर दो फिट तक पानी भर गया है. जिससे यहां से वाहनों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के निचले हिस्सों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने जिले में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके वजह से यहां स्थिती और गंभीर हो सकती है. प्रशासन द्वारा लगातार जलभराव के क्षेत्रों में लोगों न जाने की सलाह दी जा रही है.