राजगढ़। कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी - राजगढ़ में बारिश
राजगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के साथ ओले गिरे हैं.
फसलों के साथ किसान
मौसम विभाग के अनुसार बारिश से कुछ लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, जबकि किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस समय गेहूं की कटाई चल रही है. आज बारिश की वजह से कटी हुई फसलें भी पानी-पानी हो गईं.