मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहनपुरा डैम के 12 और कुंडालिया डैम के खोले गए 9 गेट, निचली बस्तियों में भरा पानी - कुंडालिया डैम राजगढ़

जिले में हुई जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. काली सिंध नदी उफान पर होने से निचली बस्तियों में पानी भर गया है. रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में लगी हुई है.

Mohanpura and Kundalia dam gates opened
कुंडालिया डैम के खोले गए गेट

By

Published : Aug 22, 2020, 9:48 PM IST

राजगढ़। जिले में जारी मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिले में कई इलाकों में पानी घुस गया है. प्रशासन की ओर से निचली बस्तियों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजगढ़ जिले के मोहनपुरा डैम के 12 गेट तो कुंडालिया डैम के 9 गेट खोल कर हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

कुंडालिया डैम के खोले गए गेट

सारंगपुर क्षेत्र में हुए हालात खराब

शाजापुर और आसपास के जिलों में हो रही बारिश का असर सारंगपुर में देखने को मिल रहा है. कालीसिंध नदी उफान पर होने से सारंगपुर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है. ऐसे में रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है.

लगातार हो रही बारिश की वजह से मोहनपुरा डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. दूधी का पुल को डूबने से बचाने के लिए मोहनपुरा डैम के आज 12 गेट खोल दिए गए हैं. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए और भी गेट खोले जा सकते हैं. मोहनपुरा डैम का जलस्तर 394.2 मीटर पर पहुंचने पर दूधी पर बने रेलवे का पुल डूबने की संभावना रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details