मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: जिले में हो रही है लगातार बारिश, नदी नाले उफान पर

राजधानी भोपाल, इंदौर और कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. राजगढ़ जिले में भी शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.

After the rain, the river drain is on the rise
बारिश के बाद नदी नाले उफान पर

By

Published : Aug 22, 2020, 9:30 PM IST

राजगढ़। पूरे मध्यप्रदेश में अब मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो चुका है और राजधानी भोपाल, इंदौर और कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. राजगढ़ जिले में भी शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है.

बारिश के बाद उफान पर नदी नाले

जिससे जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इससे पहले अभी तक राजगढ़ में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी और पिछले साल की तुलना में जहां अभी तक 17 परसेंट कम बारिश हुई थी, वहीं कल रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और जिले में अभी तक 630.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

जिसमें कल रात और सुबह की बारिश से 97 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड दर्ज हुई है. इसके साथ ही सबसे अधिक नरसिंहगढ़ में 145 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं इसी दौरान जहां जिले के कई बड़े डैमो के गेट खोलने के लिए प्रशासन लगातार अलर्ट बना हुआ है तो वहीं मोहनपुरा से लेकर कुंडालिया डैम के गेट खोले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details