राजगढ़।जिले के पचोर तहसील में आज एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि कपड़े की दुकान में आग लगने के कारण करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया.
कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक - राजगढ़ न्यूज
पचोर तहसील में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
![कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4888941-thumbnail-3x2-ra.jpg)
कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
आग लगने की सूचना महिला सफाईकर्मी ने फायर ब्रिगेड को दी. अभी भी मौका-ए-वारदात पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.
कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
आग लगने की सूचना मिलने पर कपड़ा व्यापारी मौके पर ही बेहोश हो गया. जिसके चलते उसे प्राथमिक उपचार के लिए पचोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे इंदौर रेफर कर दिया. वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.