राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अमले को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जिलेभर की सीमाएं सील कर दी है. बावजूद इसके जिले में स्थानीय लोगों के आने का दौर जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की जवाबदारी और बढ़ गई है. बाहर से आने वालों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गली मोहल्लों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जांच कर रही है.
राजगढ़: लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा लोगों के आने- जाने का सिलसिला, प्रशासन सतर्क - Lockdown
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए है. बावजूद इसके लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्कैनिंग करने में जुटी है.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के झीन मोहल्ले में भोपाल से आऐ पति- पत्नी सहित 6 माह के बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅकडाउन के बाद बड़ी संख्या में मजदूर और नगर के बाहर पढ़ाई कर रहे करीब 59 बच्चों को पहले होम क्वॉरेंटाइन किया था. उनका फाॅलोअप भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कुरावर के 6 सेक्टरों में तैनात होकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाहरी लोगों की सर्चिंग व निगरानी कर रही है.