मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रावास में साफ सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मेला ग्राउंड स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में साफ-सफाई का अभाव हैं. जिसके चलते पूरा छात्रावास गंदगी से भरा पड़ा है.

छात्रावास में साफ सफाई के अभाव में गंदगी का लगा अंबार

By

Published : Aug 3, 2019, 6:08 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में मेला ग्राउंड स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में साफ-सफाई का अभाव हैं. जिसके चलते पूरा छात्रावास गंदगी से भरा पड़ा है. गंदगी फैले होने के चलते छात्रावास नें रहने वाले छात्र परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी को कई बार लिखित में इसकी शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

छात्रावास में साफ सफाई के अभाव में गंदगी का लगा अंबार

छात्रों का कहना है कि अधीक्षक व चौकीदार की आपसी खींचतान के चलते छात्रावास में साफ-सफाई नहीं होती है. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं चौकीदार द्वारा भी अपने मनमानी के चलते उन्हें स्वयं एक काम करना पड़ता है. इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी को कई बार लिखित में की गई है लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है.

छात्रावास अधीक्षक का कहना है कि कर्मचारी सही से काम नहीं कर रहा है. जिसके चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-सफाई को लेकर स्वच्छ भारत अभियान चलाया है. जिसके तहत लोगों को अपने आस-पास सफाई करने और स्वच्छ रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं प्रदेशभर में आम जनता और स्कूली बच्चों द्वारा भा लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details