राजगढ़। ब्यावरा में बीजेपी ने राजगढ़ कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर प्रदर्शन किया, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कलेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस संविधान से वो कलेक्टर के पद पर पहुंची हैं, अगर वह संविधान न होता तो वे आज घर में रोटियां बना रही होती.
संविधान न होता तो कहीं चूल्हा-चौका कर रही होतीं कलेक्टर निधि निवेदिताः गोपाल भार्गव - गोपाल भार्गव का विवादित बयान
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राजगढ़ कलेक्टर पर तंज कसते हुए कहा कि अगर संविधान न होता तो कलेक्टर घर में रोटियां बना रहीं होती.
![संविधान न होता तो कहीं चूल्हा-चौका कर रही होतीं कलेक्टर निधि निवेदिताः गोपाल भार्गव gopal-bhargava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5805478-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
भार्गव ने कहा कि जिस यूपीएससी के जरिए वो कलेक्टर बनी हैं. अगर आप संविधान के अधीन नहीं होतीं और अगर संविधान न होता तो आप घर में रोटी बना रही होती, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पातीं, कलेक्टर को भीड़ में जाने की जरुरत क्या थी. जब सबकुछ करने के लिए पुलिस मौजूद थी.
भार्गव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता केवल अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उनके साथ जो हुआ वो गलत था. उन्हें सरेआम पीटा गया. सीएए कानून बन चुका है और अधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं तो वे संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.