राजगढ़। एसपी के आदेश पर जिले भर में मिलावटखोरों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेड्डी के की अगुवाई में जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत गायत्री दूध डेयरी (छापीहेड़ा रोड) पर छापा मारा किया गया. कार्रवाई से पता चला है कि डेयरी संचालक दूध में हाइड्रोजन पराक्साइड मिक्स करता था. जो बहुत ही हानिकारक है.
डेयरी संचालक दूध में मिलाता था खतरनाक केमिकल, मामला दर्ज - dangerous chemicals in milk Rajgarh
जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत गायत्री दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई. पता चला है कि डेयरी संचालक दूध में खतरनाक केमिकल मिलाता था.
गायत्री दूध डेयरी
जांच दल ने दूध व हाइड्रोजन पराक्साइड के सैंपल ले लिए हैं. साथ ही डेयरी संचालक पवन बैरागी निवासी माचलपुर तहसील जीरापुर के खिलाफ मामला दर्द कर लिया है.