राजगढ़। पर्यावरण को देखते हुए शहर की गणेश और दुर्गा समितियों ने सराहनीय कदम उठाया है. सभी पंडालों के आयोजक समितियों ने पीओपी की मूर्तियों का बहिष्कार किया है. जिसके बाद सभी पंडालों में मिट्टी की मूर्तियां समितियों द्वारा खरीदी गई.
इस बार मिट्टी की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड, समितियों ने किया पीओपी की मूर्तियों का बहिष्कार - पीओपी की मूर्तियों का बहिष्कार
राजगढ़ जिले में गणेश और दुर्गा समितियों ने प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियों का बहिष्कार किया है. साथ ही सभी पंडालों में मिट्टी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं.
गणेश और दुर्गा समितियों ने प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियों का बहिष्कार किया
प्रदेश भर में भगवान गणेश का उत्सव मनाया जा रहा है. हर घर में गणेश जी की मिट्टी की मूर्तियां स्थापित हुई है. वहीं प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं. जिसे देखते हुए समितियों ने इस बार मिट्टी की बनी प्रतिमाओं को स्थापित किया है. मार्केट में इन मूर्तियों की बढ़ती डिमांड के चलते मूर्तिकार भी मिट्टी की मूर्तियां बनाने लगे है.