मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नई मंडी में शिफ्ट होगा फल-सब्जी बाजार, यातायात की परेशानी से मिलेगी निजात - New vegetable market in Rajgarh

राजगढ़ जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी के कारण होने वाली ट्रैफिक समस्या को दूर करने के चलते सब्जी मंडी को नव निर्मित मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है. इससे यातायात में होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी.

Rajgarh
नव निर्मित मंडी

By

Published : Feb 3, 2021, 12:54 PM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर सबसे बड़ी यातायात की समस्या को खत्म करने के लिए अब फल व सब्जी बाजार को नई सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाएगा. मुख्य मार्ग पर कई सालों से यातायात की समस्या बनी हुई थी, सब्जी मार्केट बीच रोड पर लगता था और जिसके वजह से यातायात में काफी परेशानी होती थी और कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती थी.

नव निर्मित मंडी

कई सालों से थी मुख्य मार्ग पर यातायात की परेशानी

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर गत करीब दो वर्ष से 90 लाख रुपए की लागत से सब्जी मंडी के निर्माण का कार्य चल रहा था, इधर बीच बाजार में सब्जी की दुकानें लगने के कारण यहां पर यातायात की समस्या आम बात है. ऐसे में अब नगर पालिका एवं प्रशासन द्वारा उक्त फल व सब्जी बाजार को दशहरा मैदान पर बनकर तैयार हुई नई सब्जी मंडी में ही शिफ्ट करने की प्लानिंग तय कर ली गई है.

बाजार में मंडी

सब्जी बाजार वहां पर शिफ्ट करने के लिए सुबह के समय नगर पालिका द्वारा मैन मार्केट में मुनादी कराई गई, जिसमें सब्जी व फल विक्रेताओं काे सूचित किया गया कि '3 फरवरी से आप अपनी दुकानें दशहरा मैदान पर ही नवीन सब्जी मंडी में लगाए, यदि बाजार में कोई दुकान लगाते हैं तो उनके खिलाफ सामग्री जब्त करने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई व जुर्माना किया जा सकता है.' मुनादी के मुताबिक अब आज से सब्जी एवं फल बाजार को नवीन स्थान पर शिफ्ट किया जाना लगभग तय माना जा रहा है.

नव निर्मित मंडी

सब्जी बाजार हटने से मिलेगी जाम से निजात

शहर के नागरिकोें का मानना है कि यदि मैन मार्केट से सब्जी-फल सहित अन्य दुकानें हटती है तो यहां पर आए दिन लगने वाले जाम से नागरिकाें को निजात मिल सकेगी. अभी सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगी रहती है. साथ ही फल केे ठेले लगे रहतेे हैं व अन्य छोटी दुकानें भी लगी रहती है, जिसके कारण मैन मार्केट में कई बार जाम के हालात बनते हैं. यहां के रहवासियों को अपने वाहन निकालने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है. ऐसे मेें अब यदि सब्जी व फल बाजार मैन मार्केट से हटकर दशहरा मैदान स्थित नवीन मंडी में शिफ्ट होता है तो यहां पर जाम की दिक्कतें दूर हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details