राजगढ़। प्रदेश और जिले में लगातार पिछले 3 महीने से बारिश का दौर चल रहा था. वहीं बारिश बंद होने के बाद वायरल फीवर, सर्दी जुकाम और अन्य बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके इलाज के लिए लोग एलोपैथी के अलावा होम्योपैथी का भी सहारा ले रहे हैं, जो कि काफी सस्ता और सुरक्षित माना जाता है.
वायरल फीवर से लेकर सर्दी जुकाम के लिए होम्योपैथी में यह हैं इलाज , एक्सपर्ट ने बताएं नुस्खे - एलोपैथिक
बारिश के खत्म होने के बाद वायरल फीवर और सर्दी जुकाम जैसी घातक बीमारियों के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके इलाज के लिए लोग सिर्फ एलोपैथी ही नहीं बल्कि होम्योपैथी का भी सहारा ले रहे हैं.
बीमारियों से निपटने के लिए लोग ले रहे होम्योपैथी दवाईयों का सहारा
वहीं होम्योपैथिक एक्सपर्ट और आयुष विभाग में पदस्थ डॉ चौहान ने बताया कि होम्योपैथिक में कई वायरल फीवर और सर्दी जुकाम के लिए काफी प्रीवेंटिव मेडिसिंस है. सर्दी जुखाम और बुखार में इंफ्लुएंजिम नाम की होम्योपैथिक दवाई है जो 200 पोटेंसी में ले सकते हैं. जोकि वैक्सीन का काम करती है.
वहीं वायरल फीवर के लिए जेल्सीमियम दवाई, डेंगू के लक्षण के लिए क्योंपेटएरियम नाम की दवाई 200 पोटेंसी में ली जा सकती हैं पर डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना दवाई ना लें.
Last Updated : Oct 13, 2019, 9:48 AM IST