राजगढ़। फ्रेंडशिप डे पर राजगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि छोटी-छोटी बात पर मजाक उड़ाने से परेशान होकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. हत्या की शिकायत मृतक के भाई ने 31 जुलाई को ब्यावरा थाना में भाई के हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रविवार को हत्या का खुलासा कर दिया.
मजाक उड़ाता था दोस्त इसलिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि ब्यावरा निवासी युवक बनवारी सिलाबट का लहूलुहान शव मोहनीपुरा में रोड किनारे बने हुए सामुदायिक भवन में मिला. मृतक के भाई ने ब्यावरा पुलिस थाने में इसकी शिकायत की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहनीपुरा निवासी मुरली दांगी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसका छोटी-छोटी बात पर मजाक उड़ाता था. इस बात पर गुस्से में फावड़े से सिर फोड़ कर उसकी हत्या कर दी.