राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किया गया. स्थानीय छात्र चौराहा स्थित नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा कोविड-19 के चलते बिना माक्स के आने जाने वाले लोगों को 200 मार्क्स वितरण किए गए. इस दौरान राहगीरों को कोरोना महामारी से सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है.
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने मास्क का किया वितरण, कोरोना महामारी से जागरूक रहने का दिया संदेश
राजगढ़ में नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण किया गया. कर्मचारी संघ द्वारा 7 हजार निशुल्क मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है. जोकि हर रोज 400 से 500 मास्क वितरण कर पूरा किया जा रहा है.
वहीं लोगों को मास्क बांटने के दौरान बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर आगे से मास्क ना पहनने पर चालानी की कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. साथ ही उन्हें समझाया जा रहा है कि अगर वे बिना मास्क के पाए गए तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कर्मचारी संघ द्वारा 7 हजार निशुल्क मास्क का लक्ष्य रखा गया है. जोकि हर रोज 400 से 500 मास्क वितरण कर पूरा किया जाएगा. नरसिंहगढ़ शहर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे है. जिसे देखते हुए प्रशासन और भी सतर्क हो गया है.