राजगढ़।कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली की मरकज में जुटी जमात का असर जिले में भी हुआ है. जहां जमात में शामिल खिलचीपुर के 4 संदिग्धों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही चारों को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है.
जमात में शामिल खिलचीपुर के 4 संदिग्धों को किया गया आइसोलेट, जांच के भेजे गए सेंपल - भोपाल भेजे गए सैंपल
कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली की मरकज में जुटी जमात में शामिल खिलचीपुर के 4 संदिग्धों को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण की जांंच के लिए सेंपल भोपाल भेजे गए हैं.
जमात में शामिल खिलचीपुर के चार संदिग्धों को किया गया आइसोलेट
बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध दिल्ली में हुई जमात में 2 दिन और एक रात गुजारी थी और 24 मार्च को वापस लौटे थे. जिसके तहत उनको आइसोलेट करके उनके सेंपल को भोपाल भेज दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सेंपल की जांच आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि इनको कोरोना है की नहीं.
बता दें कि जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया है. लेकिन जमात में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उससे जिले में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.