राजगढ़ । कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूरे प्रदेशभर बीजेपी द्वारा घंटानाद आंदोलन किया गया. राजगढ़ में स्थानीय सांसद रोडमल नागर के साथ भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर के नेतृत्व में घंटानाद आंदोलन किया गया. इस दौरान बीजेपी ने नेताओं ने सीएम कमनलाथ की तुलना सपेरे से कर दी.
घंटानाद आंदोलन के दौरान बिगड़े भाजपाइयों के बोल घंटानाद आंदोलन के दौरान पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ की कार्य करने की प्रणाली सपेरे की तरह है. क्योंकि वो लगातार बीन बजा रहे हैं और तरह-तरह के सांप निकाल रहे हैं. ऐसे में प्रदेश का विकास कैसे होगा.
कमलनाथ सरकार से अपने भी परेशानः आलोक संजर
आंदोलन में शामिल भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने भी कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में तो अपने ही अपनों से परेशान है. मंत्री मुख्यमंत्री से परेशान है. मुख्यमंत्री अफसरों से परेशान है और अफसर ट्रांसफर से परेशान हैं. आखिर में इस सरकार से प्रदेश की जनता ही परेशान है. ऐसे में यह सरकार प्रदेश का विकास कैसे करेगी.
बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ 11 सिंतबर को प्रदेशभर में घंटानाद आंदोलन के जरिए कांग्रेस सरकार को घेरा. राजगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी.