राजगढ़। बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव को राजगढ़ कलेक्टर के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया है. बद्रीलाल यादव पर ब्यावरा एसडीएम ने एफआईआर दर्ज की थी. उन्होंने राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर आपत्तिजनक टिपप्णी की थी.
पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव गिरफ्तार, राजगढ़ कलेक्टर के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी - बद्रीलाल यादव गिरफ्तार
राजगढ़ कलेक्टर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर ब्यावरा एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद राजगढ़ कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई. हालांकि गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है.
ब्यावरा एसडीएम ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उन पर इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राजगढ़ कलेक्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन करती हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पिटवाती है.
इसी मामले में ब्यावरा एसडीएम ने पुलिस को दिए गए प्रतिवेदन में बद्रीलाल यादव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसमें पुलिस द्वारा बद्रीलाल यादव के खिलाफ धारा 188 जहां धारा 144 के उल्लंघन के रूप में लगाई गई है, वहीं धारा 294 अपशब्दों के प्रयोग के लिए लगाई गई है. इन्ही सब कार्रवाई के मामले में उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया है.