राजगढ़।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. यही वजह कि शिवराज सरकार किसानों और आम जनता से सीधे जुड़ना चाहती है. हाल ही में इसके लिए मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन फसल बीमा राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रासंफर भी की है, लेकिन राजगढ़ जिले की सुठालिया और खुजनेर तहसील के करीब 228 गांवों के हजारों किसानों को मायूसी हाथ लगी. बारिश से भारी नुकसान के बावजूद किसानों के खातों में बीमा राशि नहीं आई है, जिसके बाद जिले के किसानों और किसान नेताओं को सड़कों पर उतरना पड़ा.
किसानों ने दी चेतावनी, बीमा राशि नहीं मिलने पर होगा उग्र आंदोलन
बता दें कि बीमा सूचियों में सुठालिया तहसील के करीब 131 गांवों के नाम गायब हैं, जबकि खुजनेर के 97 गांवों के नाम सूची में नहीं है. इसी से नाराज होकर जिले में कई जगहों के साथ बिसोनिया, गींदोरहाट, बेडाबे, नागनटोड़ी, गोवर्धनपुरा के सैंकड़ों किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसानों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता और पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी ने किया. पूर्व विधायक दांगी ने कहा कि कंपनियों ने किसानों का बीमा प्रीमियम तो काट लिया, लेकिन बीमा राशि ही नहीं मिली. ये पूरी तरह गलत है मुख्यमंत्री को तुरंत अधिकारियों को इस मामले में निर्देश देना चाहिए, ताकि किसानों को फसल का बीमा क्लेम मिल सकें. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम किसान भाइयों को मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.