राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बिजली बिल नहीं चुकाने पर बिजली विभाग की कुर्की की कार्रवाई कर रहा है. इसी कार्रवाई में पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के विधानसभा क्षेत्र में विधुत विभाग किसानों के फ्रिज, बाइक, डीजल इंजन, आटा चक्की, पानी की मोटर कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है है. अपने विधानसभा क्षेत्र सहित मध्यप्रदेश में विधुत विभाग की इस कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कार्रवाई को निंदनीय व आमानवीय बताते हुए सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही.
खुद को बचाने के लिए बिजली विभाग फंसा रहा उपभोक्ता की गर्दनः पूर्व मंत्री - Attachment action of electricity department
इन दिनों बिजली विभाग वसूली को लेकर अभियान चला रहा है ताकि राशि की वसूली की जा सके. लेकिन बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सामानों की कुर्की कर रहा है. जिस पर पूर्व मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई है.
राजगढ़ में बिजली बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग की सख्ती सामने आई है. पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह के विधानसभा क्षेत्र में विधुत विभाग ने किसानों पर बकाया बिजली बिल ना चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. जीरापुर संभाग के अंतर्गत खिलचीपुर विधुत विभाग द्वारा आसपास के बामन गांव, सतनखेड़ी, दौलतपुरा, गांव के किसानों के घरों से फ्रिज, बाइक, डीजल इंजन सहित आटा चक्की की मोटर को जब्त किया गया है.
इस कुर्की की कार्रवाई से किसानों में हड़कम्प मच गया है. जिस पर पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कार्रवाई को निंदनीय व आमानवीय बताते हुए कहा कि विद्युत अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए आम उपभोक्ताओ की गर्दन फंसाने में लगे हुए हैं.