राजगढ़।संकट की इस घड़ी में हर कोई जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. यही कारण है कि नगर पालिका का अमला न केवल खुद खाना बना रहा है, बल्कि जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर खुद खाना भी बांट रही है. ताकि कोई भूखा न रहे और हर जरूरतमंद तक खाना पहुंच सके. कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौर में बड़े स्तर पर नागरिकों द्वारा समाजसेवा की जा रही है. इसी के तहत नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा इन दिनों मंगल भवन में स्वयं खाना बनाकर जरूरतमंदों को पैकेट प्रदान करने का काम किया जा रहा है.
नगर पालिका का अमला बना रहा खाना, जरूरतमंदों की मिटा रहे भूख
राजगढ़ में नगर पालिका कर्मचारियों ने अनोखी पहल की शुरूआत करते हुए खाना बनाकर असहाय लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. ताकि कोई भूखा न रहे और हर जरूरतमंद तक खाना पहुंच सके.
बता दें कि पहले इस जगह पर दीनदयाल रसोई का संचालन होता था, लेकिन इन दिनों किसी के नहीं के चलते रसोई बंद है. वहीं जिस आटे और गेहूं का आवंटन दीन दयाल रसोई के लिए हुआ था, उसी से ये कर्मचारी रोज खाना बनाकर असहायों तक पहुंचाया जा रहे हैं.
इसके अलावा तेल, नमक, दाल, सब्जियां, गैस सहित अन्य किराने की सामग्री खरीदने के लिए कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रुपए एकित्रत किए. रुपए एकित्रत होने के बाद उन्होंने खुद खाना बनाकर बांटने का निर्णय लिया. इसी के तहत अब हर दिन खाना बनाने और बांटने का काम जारी है.