मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद कोहरे ने दिखाया असर, तापमान में भी गिरावट - rain in rajgarh

बुधवार को राजगढ़ जिले में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को दिनभर जिले में कोहरे की चादर बिछी रही.

Fog shows the effect after rain in rajgarh
बारिश के बाद कोहरे ने दिखाया असर

By

Published : Jan 16, 2020, 9:02 PM IST

राजगढ़। जिले में बुधवार को हुई बारिश के बाद कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं ठंड भी बढ़ने लगी है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 4 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री रहा.

बता दें कि बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. वहीं जिले में 7.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोहरे के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. वहीं ठंड के कारण लोग दिनभर अलाव के पास बैठे दिखाई दिए.

बारिश के बाद कोहरे ने दिखाया असर

बारिश और ठंड ने किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें खीच दी है. किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह ठंड का कहर बरपता रहा तो पिछले साल की तरह इस साल भी फसल बर्बाद हो जाएगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल सहित अन्य संभागों में बारिश की बौछारें पड़ने की आशंका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details