राजगढ़। जिले में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नदी नाले उफान पर हैं. कालीसिंघ और पार्वती नदी का जल स्तर लगातरा बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से मोहनपुरा और कुंडालिया डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसे देखते हुये प्रशासन ने मोहनपुरा डेम के पांच गेट खोल दिए हैं.
इसके अलावा प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिए 7 रिस्पांस सेंटर बनाए हैं. रिस्पांस सेंटर पर जो टीम नजर रखे हैं उनमें 8 जवानों की तैनाती की गयी है. कालीसिंघ और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नदी में बहे एक शख्स को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है.