मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajgarh Cow Death राजगढ़ में आई बाढ़, 50 से अधिक गायों की डूबकर मौत - राजगढ़ लेटेस्ट न्यूज

राजगढ़ की एक गौशाला में 55 गायों की मौत से हड़कंप मच गया. गौशाला कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गायों की जान चली गई. खबर मिलते ही गौरक्षक और विश्व हिंदू परिषद ने धरना प्रदर्शन कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने गौशाला के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज किया. Flood in Rajgarh, 50 cows died in Rajgarh, Cow Due To Flood Drowned

Rajgarh Cow Death
Rajgarh Cow Death

By

Published : Aug 26, 2022, 2:36 PM IST

राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बाढ़ आ जाने से गौशाला में 50 से अधिक गायों की मौत की खबर है. गौशाला कर्मचारियों ने गायों की मौत की जानकारी बिना किसी को दिये उनके शव नदी में फेंक दिये. गौरक्षक और विश्व हिंदू परिषद ने गौशाला प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की. जिसके बाद गौशाला के प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

गौशाला में ताला डालकर चले गए कर्मचारी: घटना तालेन तहसील के निद्र खेड़ी गांव की है. बताया जा रहा है कि भारी वर्षा देखकर गौशाला के कर्मचारी गौशाला में ताला लगाकर चले गए थे. इसके बाद नदी में आई बाढ़ का पानी गौशाला में भर गया. गौशाला में ताला लगा होने की वजह से गायें बाहर नहीं निकल पाईं और बाढ़ के पानी में बह गईं. 50 से ज्यादा मवेशियों के मौत हो गई.

उज्जैन में सड़क पर पांच घंटे तक तड़पती रहीं गायें, इलाज के अभाव में 12 की मौत, डॉक्टर सस्पेंड

गायों के शवों को नदी में फेंक दिया: प्रीतम महाराज द्वारा गौशाला का संचालन किया जाता है. एक अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों ने बाद में शवों को नदी में फेंक दिया. तालन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने कहा कि इस घटना से नाराज गौरक्षक और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. और थाने में शिकायत दर्ज कराई. कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि गौशाला को सरकार से बूढ़ी गायों को रखने के लिए अनुदान मिल रहा था. इस बीच, राज्य कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर गौशाला की स्थिति के लिए मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना की है.
Flood in Rajgarh, 50 cows died in Rajgarh, Cow Due To Flood Drowned

ABOUT THE AUTHOR

...view details