राजगढ़। जिले के सारंगपुर शहर के नजदीक आज सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सारंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा आमने-सामने से आ रहीं दो कारों के टकराने की वजह से हुआ.
राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, पांच घायल - सारंगपुर में सड़क हादसे में पांच की मौत
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सारंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
घटना सारंगपुर गोपालपुरा बायपास की बताई जा रही है. जहां सुबह दो कारों में भीषण टक्कर हो गई. एक कार गुना से इंदौर की तरफ जा रही थी. जबकि दूसरी कार महाराष्ट्र से लखनऊ की तरफ जा रही थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पांच लोगों की मौत हो गई. एक कार में संत बैठे थे जो लखनऊ जा रहे थे. जबकि दूसरी कार में एक परिवार के लोग बैठे हुए थे.