राजगढ़। जिले के ब्यावरा में लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. एक बार फिर कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है, जिनमें से तीन की मौत भी हो चुकी है.
ब्यावरा में मिले पांच नए कोरोना मरीज, जिले में कुल संक्रमित 35 - Corona in Rajgarh
राजगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ब्यावरा में फिर पांच नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.
सोमवार रात 3 मरीज और मंगलवार को आई रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, पांचों मरीज ब्यावरा शहर के रहने वाले हैं. इनमें से कुछ कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे. इन मरीजों में एक महिला भी शामिल है, जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था, जबकि दो अन्य महिलाएं इंदौर नाका क्षेत्र की निवासी हैं. जो हाई रिस्क मरीज के परिवार से हैं, जिसकी मौत हो चुकी है.
अब ब्यावरा शहर कोरोना का हॉटस्पाट बनता जा रहा है. यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है, जबकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. जिनमें से 8 कोरोना संक्रमित मरीज जिला मुख्यालय के हैं तो वहीं 18 कोरोना संक्रमित मरीज ब्यावरा शहर के रहने वाले हैं.