राजगढ़। राजगढ़ में नशीले पदार्थों का परिवहन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस भी लगातार अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने वाले आरोपियों को शिकंजा कस रही है. सोमवार दो आरोपियों को 5 किलो गांजा और मशरूका के साथ गिरफ्तार किया है.
कंटेनर से 5 किलो गांजा समेत 20 लाख का मशरूका जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - Drug transport
ब्यावरा पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कंटेनर से 5 किलो गांजा समेत 20 लाख से अधिक का मशरूका जब्त किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के अनुसार ब्यावरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर के केबिन में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर ब्यावरा होते हुए गुना की तरफ जा रहे हैं. जिस पर ब्यावरा पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम खानपुरा पहुंची, जहां कंटेनर के आने पर उसे रोककर उसे विधिवत चेक किया गया.
कंटेनर के केबिन में दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथुन और कमल सिंह बताया. चेकिंग के दौरान कंटेनर के केबिन में 5 किलो गांजा रखा होना पाया गया. वहीं गांजा सहित 20 लाख 50 हजार का मशरूका जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.