राजगढ़। कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है, राजगढ़ जिले की एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जिले में अब कोरोना के सात एक्टिव मरीज है, जिनमें से एक मरीज का इलाज इंदौर में चल रहा है, जबकि 6 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है.
राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत, महिला मरीज ने भोपाल में इलाज के दौरान तोड़ दम - Corona cases in Rajgarh district
राजगढ़ जिले में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के आठ मामलों में से गुरुवार शाम एक महिला की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई. जिले में अब कोरोना के सात एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से एक मरीज का इलाज इंदौर में चल रहा है, जबकि 6 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है.
![राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत, महिला मरीज ने भोपाल में इलाज के दौरान तोड़ दम first-death-from-corona-in-rajgarh-district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7388295-399-7388295-1590722796349.jpg)
महिला 3 दिन पहले ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती की गई थी, उसके बाद एक निजी क्लीनिक में उनको इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से तबीयत बिगड़ने पर उनको राजगढ़ जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. राजगढ़ जिला अस्पताल में अत्यधिक तबीयत बिगड़ने के कारण उनको भोपाल रेफर किया गया, इसी दौरान कोरोना जांच के लिए महिला का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भोपाल में चल रहे इलाज के दौरान गुरुवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई, बता दें, कोरोना वायरस से ग्रसित राजगढ़ जिले की पहली मरीज हैं, जिसकी मृत्यु हुई है.
जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 8 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से एक मरीज का इंदौर में इलाज किया जा रहा है. बाकी 6 मरीजों को इलाज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एक महिला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है.