राजगढ़। कोरोना वायरस सें संक्रमित मरीजों की संख्या देश भर में लगातार बढ़ती जा रही है, प्रदेश के भी कई जिलों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, राजगढ़ जिले के करेड़ी गांव में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद प्रशासन ने इस गांव को पूरी तरह से सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है.
राजगढ़ में मिला पहला कोरोना मरीज, प्रशासन ने करेड़ी गांव को किया सील
कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, प्रदेश के भी कई जिलों में कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं, राजगढ़ जिले के करेड़ी गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.
राजगढ़ जिला अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन में एक कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है, जिसमें बताया गया है कि करेड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति में इंदौर में उपचार के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये थे, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पीड़ित मरीज दिल की बीमारी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में 4 मई को भर्ती हुआ था.
मरीज की तबीयत बिगड़ने की वजह से 8 अप्रैल को राजगढ़ से रेफर कर इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान उसके सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने करेड़ी कस्बे को पूरी तरह से सील कर इस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. जिले में मिले मरीज के परिवार के 14 सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं और उनके संपर्क में आने वालों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.